कल मिली थी वो रास्ते में
पूछ रही थी
भूल गए
मैंने कहा
भूला कहां हूं
कोशिश कर रहा हूं
तुम्हें भुलाने की
उन तमाम यादों कीतुम्हें भुलाने की
जो अनायास ही
आ जाती हैं
और फिर
दर्द की एक बदली सी छा जाती है
कोशिश कर रहा हूं
कोशिश कर रहा हूं
तुम्हें भुलाने की
सोते समय नहीं करता हूं मैं तुम्हे याद
बस आंखों के सामने आ जाते हो तुम
तो आ जाती है तुम्हारी याद
आ जाता है याद वो तेरा हंसना
छोटी छोटी बातों पर गुस्सा करना
बारिश में भीगते हुए जाना
कहीं नहीं जाना
फिर भी जरूरी काम बताना
कोशिश कर रहा हूं
तुम्हें भुलाने की
अबकी बरसात में
नहीं किया मैंने तुम्हें याद
वो तो बस यूं ही
पेड के पत्तों पर गिरी
बारिश की बूंद ने
दिला दी तुम्हारी याद
कुछ बच्चों को भीगता देख
एक आह निकली कि काश...
कुछ बच्चों को भीगता देख
एक आह निकली कि काश...
लेकिन याद नहीं किया मैने
कोशिश कर रहा हूं
तुम्हें भुलाने की
12 comments:
bhut khub Mohanji.likhate rhe.
अबकी बरसात में
नहीं किया मैंने तुम्हें याद
वो तो बस यूं ही
पेड के पत्तों पर गिरी
बारिश की बूंद ने
दिला दी तुम्हारी याद
बहुत खूब ..याद भी सताती यूँ बदलते मौसम की तरह
अबकी बरसात में
नहीं किया मैंने तुम्हें याद
वो तो बस यूं ही
पेड के पत्तों पर गिरी
बारिश की बूंद ने
दिला दी तुम्हारी याद
bahut khubsurat ehsaas,badhai aur hamare blog par aagman ke liye shukrana bhi
बेहतरीन भाई..
बहुत सुन्दर! बस याद ही नहीं किया और सब किया !
घुघूती बासूती
बहुत रुला जाती हैं , दिल को जला जातीं हैं ,
नीदों मे जगा जाती हैं , कितना तड़पा जातीं हैं ,
“यादें" जब भी आती है ”
Regards
आप सबका मेरी हौसलाफजाई के तहे दिल से शुक्रिया और आज मैं पहली बार अपने ब्लाग पर एकसाथ इतना महान दिग्गजों को देखकर काफी हर्षित हुआ एक बार फिर से धन्यवाद
TUM MERE NAYANO SE OJHEL,
MERA MAN PEEDA SE BOJHAL.
SUNKAR SEHSA AAHAT KOI,
HOTA HAI AHSAS TUMHARA.
----ANIL SOLANKI
PALWAL
VERY GOOD.
I WISH YOU ALL THE BEST
LAGYO REH MOHAN , BADHIYA HAI
This is a message
from a
friend to a
friend for a
friend to be a
friend so that a
friend remains a
friend of a
friend who is a
friend 4revr.
___,;;;@@@@;;;;@@@@;;;,
__,;;;@@,;;;,;;@;;,;;;;,@@;;;,
__;;;@@;;;,“--“;“---“,;;;@@;;;;
__ ;;;@@;;;--hello---;;;@@;;;
___;;;@@“;;,--------,;;“@@;;;
___“;;;@@“;;;-----;;;“@@;;;“
____“;;;;@@;;“;“;;@@;;;;“
______“;;;;;@@@;;;;;“
________’;;;;@;;;;“
___________“;“
___,;;;@@@@;;;;@@@@;;;,
__,;;;@@,;;;,;;@;;,;;;;,@@;;;,
__;;;@@;;;,“--“;“---“,;;;@@;;;;
__ ;;;@@;;;----dear-----;;;@@;;;
___;;;@@“;;,--------,;;“@@;;;
___“;;;@@“;;;-----;;;“@@;;;“
____“;;;;@@;;“;“;;@@;;;;“
______“;;;;;@@@;;;;;“
________’;;;;@;;;;“
___________“;“
___,;;;@@@@;;;;@@@@;;;,
__,;;;@@,;;;,;;@;;,;;;;,@@;;;,
__;;;@@;;;,“--“;“---“,;;;@@;;;;
__ ;;;@@;;;--frnd!!--;;;@@;;;
___;;;@@“;;,-------,;;“@@;;;
___“;;;@@“;;;-----;;;“@@;;;“
____“;;;;@@;;“;“;;@@;;;;“
______“;;;;;@@@;;;;;“
________’;;;;@;;;;“
Post a Comment