Friday 24 April 2009

न कोई फूल दामन में मेरे

वक् के कर्कश थपेडों ने
खडा कर दिया आज मुझे
उस मोड पर
जहां से
पीछे हटने का नहीं है हौसला मुझमें
आगे बढने की ताकत नहीं मुझमें
ये एक मोड जिंदगी का मेरे
है खतरनाक
चंद कांटे ही कांटे हैं
कोई फूल दामन में मेरे
पराए तो पराए ही थे
अब रहे अपने भी मेरे
चलते थे साथ जो हमेशा
नहीं चलने देते
अब साथ भी अपने

Sunday 19 April 2009

हे प्रिये जब तुम साथ मेरे होते हो

हे प्रिये जब तुम साथ मेरे होते हो
कितने ही अफसाने कहते हो
होता है मीठा सा अहसास
उन तानों में भी जो तुम देते हो

विरह वेदना से हो पीडित
याद मुझे तुम करते हो
जब भी ताने तुम देते थे
अब भी ताने तुम देते हो
हे प्रिये जब तुम साथ मेरे होते हो

क्या तुम्हें नहीं पता दूरी बढाती है प्यार
विरहनी बनी थी मीरा
राधा ने भी रस चखा
चखकर तुम भी रस विरह का
ताने हजार देते हो
हे प्रिये जब तुम साथ मेरे होते हो

इस विरह में तुम्हारे
दिन तो गुजर जाता है
आते आते शाम और फिर रात के
ये दिल पगला सा जाता है
और कोसता हूं इस विरह को मैं भी
जिसमें ताने तुम देते हो
हे प्रिये जब तुम साथ मेरे होते हो

Tuesday 14 April 2009

मैं कवि बनता नहीं

खाली कागज पर
नीली स्‍याही वाले पैन से
चंद आडी तिरक्षि‍ लकीरें
खींचने से
कोई कविता नहीं बनती
न ही कोई
कवि बन जाता ऐसे ही
कवि बनने के लिए
अपना दिल बाहर निकाल
खून से उस पर लिखना
आंसुओं से उसको सींचना
और फिर
मन के किसी कोने से
दिमाग के किसी हिस्‍से से
डालना होता है
थोडा आत्‍मविश्‍वास उस पर
रचने पडते हैं संवाद
यूं ही कोई भावनाओं में बहकर
कवि नहीं बन जाता
कब से समझा रहा हूं अपने आप को
मगर दिल सुनता नहीं
मन किसी की मानता नहीं
दिमाग काम करता नहीं
और मैं कवि बनता नहीं

Thursday 9 April 2009

घर तो घर था

घर तो घर था
घर हुआ करता था
भाई बहन मां बाप
सब के रहने से
घर बना हुआ था
घर धीरे धीरे बनता गया मकान
मकान में कुछ लोगों के रहने से
मकान मकान ही रहा
न बन सका घर

बीत गए बरसों




आज
कल
परसों
बीत गए बरसों
उनसे मिले हुए
जो अक्‍सर कहते थे
चलेंगे साथ उम्रभर
यूं ही डालकर
इक दूजे के
हाथों में हाथ

Wednesday 8 April 2009

माएं नी माएं मैं इक शिकरा यार बनाया

नमस्कार साथियों आज मुझे मेरे एक दोस् ने शिव कुमार बटालवी की आवाज का जादू का लिंक चंडीगढ से भेजा सुना तो दिल बाग बाग हो गया और सोचा कि क्यों ना आपको भी इस जादू को सुनाकर दिखाकर मोहित कर लिया जाए तो पेश है आप सबकी खिदमत में शिव कुमार बटालवी की माए नी माए मैं एक शिकरा यार बनाया

सुनिए और फिर बताइये कैसा लगा आपको यह गीत



Shared @ Fachak

Sunday 5 April 2009

मेरे अपने बारे में

जब भी मैं सोचता हूं अपने बारे में
कि मैं क्‍या हूं
अंदर झांकता हूं
तो पाता हूं
कुछ भी नहीं मैं

कभी सोचता हूं कि
किसी कवि की लिखी
किसी कविता के
शब्‍द में लगी मात्रा की आवाज का
सौंवा भाग भी नहीं हूं

कभी सोचता हूं कि
धरा पर लगे वृक्षों के पत्‍ते पर पडी
ओस की बूंद का
सौवां भाग भी नहीं हूं

कभी सोचता हूं कि
रिमझिम गिरती बारिश की एक बूंद
जो बादलों से गिरकर बिखर गई
उसके छोटे से भाग के समान भी नहीं हूं

तब मैं सोचता हूं कि
लोग क्‍यों कहते हैं कि
तुम ये हो तुम वो हो
क्‍या लोग सही हैं
यदि हैं तो मुझे क्‍यों नहीं दिखता
क्‍यों नहीं महसूस होता
क्‍यों नहीं सोच पाता कि
हां मैं हूं
मैं हूं बहुत कुछ

Wednesday 1 April 2009

बिसरी यादें मूर्ख दिवस की

बात आज से ठीक पांच साल पहले की है। मेरी शादी के ठीक 20 दिन बाद मूर्ख दिवस यानी आज का दिन आ जाता है। हांलांकि कभी इस दिवस को गंभीरता से नहीं लिया। लेकिन उस बार जो मूर्ख बनाया कि आज तक इस बात को याद कर मेरी श्रीमती जी अभी भी हंसते हंसते लोट पोट हो जाती है। हुआ यूं कि 1 अप्रेल को मैंने सुबह सुबह बोल दिया कि चलो आज दीदी के घर चलते हैं। दीदी मेरे घर से करीब 35 किलोमीटर दूर हैं। तो श्रीमती जी बहुत खुश हो गईं। और थैंक्‍यू कहते हुए तैयार होने के लिए चली गई। बाद में उन्‍हें ऐसा आभास हुआ कि कहीं कुछ गडबड है तो उन्‍होंने सोचा कि ये कभी कोई काम घरवालों से बिना पूछे नहीं करते तो क्‍यों ना घरवालों से खासकर मम्‍मी से पूछ लेती हूं। वह तुरंत मम्‍मी के पास जाकर बोली कि क्‍या हम सच में ही जा रहे हैं। मम्‍मी ने बोला कहां जा रहे हो। तो मम्‍मी बोली कि मुझे तो पता नहीं। अब यह बात मैंने बाकी तो सब से कर ली थी लेकिन मम्‍मी से नहीं कर पाया। बीच में आकर बडे भईया बोले कि हां मेरे से बोल रहा था चले जाओ लेकिन शाम को जल्‍दी आ जाना। अब श्रीमती के पैर तो आसमान में। क्‍योंकि दीदी से बहुत पटती है उसकी और दीदी भी कई बार बोल चुकी थी सो बहुत खुश थी। अब बोलने लगी मैं क्‍या पहन कर चलूं तो मैंने कहा कि कोई अच्‍छी सी साडी पहन लो लंगहा चुन्‍नी पहन लो तो खुद ही बीच में बोल उठीं कि लांचा पहन लूं। मैंने कहा कि यार नहीं लांचा नहीं। तो उन्‍होंने मम्‍मी से जाकर सिफारिश लगा दी। और मम्‍मी ने बोल दिया तो मेरी क्‍या मजाल कि मैं मना कर दूं। तैयार हुए अच्‍छे से एक डेढ घंटा लगाकर। फिर घर से चले और जाकर सडक वाले पुराने घर पर बिठा दिया। बोली क्‍या हुआ। मैंने कहा हो गया अप्रेल फूल।
पहले तो काफी देर तक वह रोती रही फिर मेरे से घर ना जाने की जिद करने लगी बोली कि अब मैं शाम होने से पहले घर नहीं जाऊंगी। अभी कुछ खाया भी नहीं था बेचारी मूर्ख बनायी सो लभाब में। अब मूर्ख बनाया हे तो मूर्ख को निभाना भी हमें ही है। फिर उनके लिए खाने पीने का इंतजाम किया और वहीं दोपहर में पुराने घर में सो गए। हुई शाम तो उन्‍हें लेकर घर गए। घर पर हंसी खुशी का माहौल देखते ही बनता था। उस दिन वो अपने कमरे से बाहर ही नहीं निकली किसी के सामने। सच में बहुत ही अच्‍छा खुशी भरा दिन था वो यादगार दिन। लेकिन अब शायद पता नहीं कब ऐसा दिन आएगा।