Saturday, 27 December 2008

बताओ तो जानें जवाब



















क्‍या चलाना चाहोगे पेड या बाईक


नमस्कार दोस्तों

माफ करना किन्हीं कारणों से परिणाम देने में देरी हो गई।
तो कल की पहेली का सही जवाब है
‍‍‍टिवंकल खन्‍ना।

तो अब बारी आती है विजेताओं की
सबसे पहले सही जवाब लेकर आए विनय जी
फिर दूसरे नंबर पर आए प्रकाश गोविन्द जी
तीसरे नंबर पर रहे Smart Indian - स्मार्ट इंडियन जी
चौथे नंबर पर बहुत कोशिश करने के बाद सही जवाब के साथ आए हमारे पहेली के विद्वान राज भाटिय़ा जी
पांचवे नंबर पर आए हमारे और सभी के चहेते ताऊ रामपुरिया और पांचवे नंबर के विजेता बन ही गए आखिर
और सबसे अंत में सही जवाब लेकर आईं kmuskan जी और हमारी पहेली की छटी विजेता बनीं।

अब बारी आती है जिन्‍होंने साहस का परिचय दिया और हमारी पहेली में भाग लिया
पहले नंबर पर आए
मुसाफिर जाट

फिर दूसरे नंबरपर आए
mehek

तीसरे नंबर पर आने वाले हैं
अल्पना वर्मा

चौथे नंबर पर आए
राज भाटिय़ा जी कई चक्कर लगाने पडे उनको सही उत्तर टिपने की तलाश में

‍‍पांचवे नंबर पर आए
"अर्श" अरे नहीं भाई आप तो पुराने ख्यालों में डूब गए

छटे नंबर पर आए
रंजन अरे नहीं भाई अक्षय के बारे में बोलते तो अच्छा भी लगता

सातवें नंबर पर आए
ताऊ रामपुरिया रे ताऊ के बात होगी सै के ताई के गैल्यां कोई लडाई तां नी होगी जो इतने चक्कर लाने पडे

‍‍आठवें नंबर पर आए
seema gupta जी अरे जनाब तनिक हमारे जमाने में भी तो आकर देख लो ड्रीम गर्ल के जमाने में मत जाओ ना

आज की पहेली के साथ ही सभी को शुक्रिया और सलाम यह मेरी आखिरी पहेली
थी

माफ करना किसी का नाम भूल से रह गया हो तो

12 comments:

seema gupta said...

" wah wah khub mjedaar rhi, sbhi vijetaon ko bdhaiyan ji'

regards

नीरज मुसाफ़िर said...

मोहन जी नमस्कार, आपने मेरा नाम तो लिख दिया लेकिन मेरा जवाब नहीं लिखा. चलो अब दोबारा कोशिश करो. लगता है कि भूल गए थे.
मेरा जवाब था- "पता नहीं"

Vinay said...

दुनिया पर खड़े और लेटे, सोते और जगते, घूम फिर रहे हैं, फिर तो क्या पेड़, क्या बाइक?

राज भाटिय़ा said...

मोहन जी यह मेरी मोटर साईकिल थी जो काफ़ी समय पहले चोरी हो गई थी , चलिये अब आप को मिल गई सो जल्द से जल्द ठीक करवा कर भेज दे.
धन्यवाद

"अर्श" said...

बहोत बहोत बधाई सबको जी मैं भी हूँ साथ में पांचवे नम्बर पे ... मुझे भी बधाई मिलनी चाहिए...

Anonymous said...

बहुत लंबी जिन्दगी है जनाब.. क्यों कहते हो ये आखिरी है.. क्या पता कल क्या हो.. मिलते है ब्रेक के बाद...

ताऊ रामपुरिया said...

बहुत बधाई विजेताओं को ! और भाग लेने वालों को !

रामराम !

shelley said...

bahut khub. main to pad hi chalana pasand karungi

"अर्श" said...

आपको तथा आपके पुरे परिवार को नव्रर्ष की मंगलकामनाएँ...साल के आखिरी ग़ज़ल पे आपकी दाद चाहूँगा .....

अर्श

seema gupta said...

"नव वर्ष २००९ - आप सभी ब्लॉग परिवार और समस्त देश वासियों के परिवारजनों, मित्रों, स्नेहीजनों व शुभ चिंतकों के लिये सुख, समृद्धि, शांति व धन-वैभव दायक हो॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ इसी कामना के साथ॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰ नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं "
regards

Dev said...

First of all Wish u Very Happy New Year...

Sundar prash...

Badhi....

अविनाश वाचस्पति said...

लो जी कर दिया माफ।