मुगैम्बो खुश हुआ
नमस्कार दोस्तोंसबसे पहले तो आप सभी को बधाईयां।
सबसे पहले तो मैं इस जानवर का नाम बता दूं कि ये है क्या ये है पहाडी बकरी जिसे अंग्रेजी में कहते हैं mountain goat और इसका नाम लेकर सबसे पहले और सही नाम आया हमारे पास अल्पना वर्मा। यहां पर भी देखें
आज की पहेली में तो कसूत्ता काम हो गया। हुआ यूं कि अज्ञानी मूर्ख मैं ठहरा। कुछ आता जाता है नहीं चला पहेलीपूछने। अब वो तो भला हो अल्पना जी का जिन्होंने मुझे सीख दे दी और मैं बाल बाल बच गया। क्यूंकि अल्पना जीने जवाब बिल्कुल ठीक वाला पोस्ट कर दिया और वो चस्पा हो गया फिर उन्होंने मेल की और बताया कि भाटियाजी किस तरह से करते हैं तो मैंने फिर वो फार्मूला अपनाया और अल्पना जी का कमेंट मैंने खुद ही डिलीट कर दियाजिसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूं। और उनको बोल दिया कि आप प्लीज दोबारा से इसका जवाब दे दो। वैसे मुझे ज्ञानदेने वाले भाटिया जी का मैं बहुत बहुत आभारी हूं क्योंकि वो मुझे समय समय पर सुझाव देते रहते हैं
चलो खैर ये तो रही बात मेरे मूर्खता की। अब आते हैं असली मुददे की ओर।
तो जी आज काफी लोगों ने मशक्कत की। और कई तो आधे सही पहुंच गए लेकिन बीच में हथियार डाल गए।सबसे पहले पहुंचे विनय जी उन्होंने तो भेड के तमाम रिश्तों का नाम ले लिया लेकिन जो असली नाम लेना था वो शायदवो जानबूझकर नहीं बोल पाए या फिर कहें तो उन्हें नाम याद ही नहीं आया। फिर सीमा जी आईं और जैसे कि वोभाग कर गए थे याक के पास और उससे बोला कि भाई मुझे बस ये बता दे कि ये तेरा फोटू है और उसने भी मजाककर दिया और हां बोल दिया। फिर अल्पना जी आई और शायद पता होते हुए भी अनभिज्ञ बन गई औरबोल गई इस तरह से जैसे कि एक एड आती थी कि आंखें थीं कमजोर अर मुर्गे को कह गया मोर । फिरमुसाफिर जाट बेबाक बोले याक याक और याक वो भी कटिंग शटिंग और शेव कराकर आया है और ये सब इतनेदावे के साथ उन्होंने बोला कि जैसे उन्हीं ने इसकी हजामत की है।
परमजीत जी ने भेड बोल दिया। शायद उन्हें भेड अच्छी ही लगती हैं लेकिन सच्चाई है पर अधूरी।
आज तो म्हारी ताई ने भी शायद ताऊ जी को कुछ कोन्नी बताया और याक याक याक कहकर राम राम की ली।मीत जी ने भी बडे रौब के साथ बोला यंग याक। भाई मीत जी अगर ये यंग याक है तो कोई बूढा याक हमनेभी दिखा दियो। एक महाशय जी है शरद जी उन्होंने तो आव देखा ना ताव और बोल दिया कि यो तो हमारे मोहनभईया हैं अरे शरद भाई क्यों बेचारे की जात को लजाते हो मेरा नाम लेकर। लवली जी भी बहुमत में आईं औरबोली याक।
फिर आती है एक सही जवाब की और वो था अल्पना वर्मा जी का जिन्होंने अपने बारे में विस्तार से बताया भी है।
लेकिन उनका ये कमेंट मैंने ही डिलीट किया था कि देखते हैंऔर कितने सही जवाब आते हैं।
उनके बाद आए सभी के आदरणीय एवं किसी फिल्म केकौन से मामू थे समीर जी और उन्होंने भी एक के बाद एकतीन बार याक याक याक ताबडतोड जवाब का करारा प्रहारकिया मगर खाली। भूपेन्द्र जी योगेन्द्र जी ने काफी अच्छा कमेंट भेजा। फिर आती है म्हारे ताऊ जी की शायदताई ने ओडे जाके इसतै पूछ ही ल्या के के नाम सै थारो और वा बाकरी भी जमाय अंग्रेजी बोल्ये थी तो ताई के आधाअधूरा पल्ले पडा और उसने ताऊ ती बताके भेज दिया। अब ताई हिमालय से ओडे आन जान में थोडा टैम लग गयाअर ताऊ थोडे देरी से पहुंचे क्योंकि अल्पना जी पहल्यां ही बाजी मार चुकी थीं। और इस तरह से अल्पना जी नेअपनी लगातार जीत की हैट्रिक बनाकर धोनी की क्रिकेट टीम को एक पायदान नीचे ढकेल कर पहले स्थान कीरैटिंग में पहुंच चुकी हैं।
बाद में सीमा जी ने भी अपना जीके का बता ही दिया कि वो भी चाहती हैं कि इस बार अल्पना जी की हैट्रिक बनजाए इसीलिए काफी बाद में जवाब भेजा हैं उन्होंने और बिल्कुल सटीक मगर देर आए दुरुस्त आए
लगे हाथ अल्पना जी को जीत की बहुत बहुत बधाई और उन सभी को जिन्होंने इस पहेली में हिस्सा लिया। अबईनाम की राशि की बात हो जाए तो सबसे पहले ताऊ दस दस गोलगप्पे बिना पानी के खिलाएंगे सभी विजेताओं कोऔर मेरी ओर से एक करोड रूपये की राशि मैं मेल कर दूंगा । बस अल्पना जी को करना है के टीडीएस केरूपए मेरे अकाउंट में डालने हैं उनको मैं अपना अकाउंट नंबर मेल कर दूंगा तो पहले आप टीडीएस कीराशि मेरे बैंक अकाउंट में डाल दो याद रहे सिर्फ उपरोक्त राशि ही डालनी है ज्यादा नहीं
2445649
उपर दिए गए सभी नाम के सामने जो कुछ भी लिखा है अगर उससे किसी को भी कोई मानसिक पीडा पहुंचे तो उसके लिए मैं बारम्बार क्षमाप्रार्थी हूं और मुझे अवगत जरूर करा दें। यह सिर्फ हंसी मजाक के तौर पर लिखा गया है।
12 comments:
अल्पना जी को ढेर सारी बधाईयाँ .....ताऊ जी ये आपके गोलगप्पे भी बहुत उधार होते जा रहें हैं आज तो खिला ही दो सबको... हा हा हा हा ...
regards
अल्पना तुम्हें जीत की बधाई हो |
अल्पना जी की तो हैट्रिक होनी ही थी और सौभाग्य आपको मिलना था ! तस्लीम रह गया ! बधाई !
धन्यवाद सभी बधाईयों का-
राज सर जी ने मेरी बात नहीं मानी और मेरे जवाब पर मुझे खुश रहने को कहा :(
--जब की यह जानवर नॉर्थ अमेरिका में होता है--
इस की जानकारी और हुबहू चित्र यहाँ भी देख सकते हैं -
http://en.wikipedia.org/wiki/Mountain_goat
[मुझे सांप या कहिये कोई भी reptile देखना भी पसंद नहीं हैं इस लिए मैं लवली जी की पहेलियाँ नहीं देखती.उनसे माफ़ी चाहती हूँ.]
ab to moderation hata lijeeye :)
अल्पना जी को हेट्रिक की बधाई जी !
रामराम !
कहते हैं समझदार को इशारा काफ़ी! क्या समझे???
अल्पना जीत की बधाई हो
अल्पना जी को ढेर सारी बधाईयाँ!!!!!!!!!!
यह सोचना ठीक है कि शब्दों से किसी को पीड़ा पहुची हो तो माफी मागी जाए /मगर एक निवेदन करुँ पुराने साहित्यकारों ,शायरों की जीवनी उनके आपसी हास्य व्यंग्य पढो तो लगता है कि क्या मजे के साहित्यकार थे आज किसी पर व्यग्य करदो तो बुरा लग जाता है /किसी की टिप्पणी डिलीट भी नहीं करनी चाहिए सबको अपना अपना मत व्यक्त करने दो /खैर -लेख बहुत बढ़िया लिखा /आमतौर पर अपनी ही अपनी कही जाती है आप सबको कम से कम ध्यान से पढ़ते तो हैं
मोहनजी आपकी सलाह पर अमल करने की कोशिश करूंगा
Mohan bhai.....yeh naaa-insaafi hai....sabse upar wala photo to 'mohan bhaiyaa' ka hi hai....uske neeche hai mountain goat....inamm milne wali raaashi ke liye maine kya-kya sapne soche the....oh..oh!
Post a Comment