
मैं तुमसे मोहब्बत कर तो लूं लेकिन
फिर सोचता हूं कि
तुम लगते हो कौन मेरे
तुम करोगे बस बेइन्तहा प्यार
इतना तुम पर एतबार कर लूं कैसे
फिर सोचता हूं कि
तुम लगते हो कौन मेरे
दिल पे हो मेरे तुम्हारा ही इख्तियार
तुम बनाओगे बहाने हजार यार
दो घडी तुम्हारा इंतजार कर लूं कैसे
फिर सोचता हूं कि
तुम लगते हो कौन मेरे
मैं सोचता हूं तुमको बता दूं आज
तुम हर सांस में बसी हो मेरे
तुम हर जज्वात से उलझती हो मेरे
तुम हर प्यार में झलकती हो मेरे
फिर सोचता हूं कि
तुम लगते हो कौन मेरे
तुम लगते हो कौन मेरे
तू जान है मेरी तेरी यादों से ही
गुजरती है जिंदगी मेरी
तेरी जुल्फों में खो जाऊं
तुम रूठो तो तुम्हें मनाऊं
फिर सोचता हूं कि
तुम लगते हो कौन मेरे
17 comments:
उसकी जुल्फों मे खो तो जाऊँ लेकिन
वो रूठे तो उसको मनाऊँ लेकिन
फिर सोचता हूं कि
तुम लगते हो कौन मेरे
दिल चाहता है के उस को आज बता हे दूँ की
…………..वो ही मेरी सब कुछ लगती है !!
very soft touching poem beautifully composed.. well done
सुंदर लिखी है आपने कविता
तुम करोगे बस बेइन्तहा प्यार
इतना तुम पर एतबार कर लूं कैसे
फिर सोचता हूं कि
तुम लगते हो कौन मेरे
बहुत सुन्दर लिखा है।
जिन रिश्तों के नाम नहीं होते ...वो बहुत प्यारे होते हैं...बहुत अच्छी रचना.
नीरज
yugo yugo se wahi ek sawal
tum lagte kaun ho mere
tum lagte kaun ho mere
kash ki mai -------uttar de pata but I will try
सुंदर जज्बात .....
bhut sundar rachana. likhte rhe.
वाह! बहुत सुन्दर.बहुत बधाई.
सीमा जी रंजना जी शोभा जी नीरज जी आलोक जी अनुराग जी वकील साहब जी और समीर जी आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद मेरे ब्लाग पर आकर मुझे अपना आर्शिवाद रूपी कमेंट देने के लिए कृप्या यूं ही अपना आर्शिवाद देते रहें
मोहन वशिष्ठ
मोहन के मन ने तो अपना भी मन मोह लिया है.
बहुत ही प्यारे से जज्बात और उनकी सुंदर अभिव्यक्ति. शब्दों और चित्रों के माध्यम से.
भावपूर्ण अभिव्यक्ति!
सुन्दर.........
बहुत सुन्दर.......
मोहन जी, आप मेरे ब्लॉग पर आये, शुक्रिया. मैंने आप का ब्लॉग देखा. मोहन जी, आप ने टॉप पर चित्र में पत्थर पर गुलाब उगते हुए दिखाया है.......कृपया डिटेल में समझांयें की चक्कर क्या है????
...रवि
good yarr. lage raho
boss, bahut badiya ,mast poem hai yaar..
sundar kavita rochak aur bhawpurn bhi.
kya bata hai....alfaaz kam hai bayaa karne ke liye... likhte rhaiyega...
Post a Comment