दीपों के पर्व की
बुराई पर सच्चाई की
अंधेरे पर उजाले की
और धनलक्ष्मी
गणपति
और
विश्वकर्मा जी की
असीम कृपा
आप हम और सभी पर बरसे इसी के साथ आप सभी को
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
Friday, 24 October 2008
Sunday, 19 October 2008
हो गया आशिक का सर्वर शट डाऊन....
कल जब मिले थे
तो दिल में हुआ एक साऊंड
और आज मिले तो कहते हैं
यूअर फाईल नोट फाऊंड
जो मुददत से होता आया है
वो रिपीट कर दूंगा
तू नहीं मिली तो अपनी जिंदगी
कंट्रोल आल्ट डिलीट कर दूंगा
शायद मेरे प्यार को
टेस्ट करना भूल गए
दिल से ऐसा कट किया
कि पेस्ट करना भूल गए
लाखों होंगे निगाह में
कभी मुझे भी पिक करो
मेरे प्यार के आइकन पे
कभी तो डबल क्लिक करो
रोज सुबह हम करते हैं
प्यार से उन्हें गुड मार्निंग
वो ऐसे घूर के देखते हैं
जैसे जीरो एरर और पांच वार्निंग्स
ऐसा भी नहीं है कि
आई डोंट लाईक यूअर फेस
पर दिल के स्टोरेज में
नो मोर डिस्क स्पेस
घर से जब तुम निकले
पहने के रेशमी गाऊन
जाने कितने दिलों का
हो गया सर्वर शट-डाऊन
तो दिल में हुआ एक साऊंड
और आज मिले तो कहते हैं
यूअर फाईल नोट फाऊंड
जो मुददत से होता आया है
वो रिपीट कर दूंगा
तू नहीं मिली तो अपनी जिंदगी
कंट्रोल आल्ट डिलीट कर दूंगा
शायद मेरे प्यार को
टेस्ट करना भूल गए
दिल से ऐसा कट किया
कि पेस्ट करना भूल गए
लाखों होंगे निगाह में
कभी मुझे भी पिक करो
मेरे प्यार के आइकन पे
कभी तो डबल क्लिक करो
रोज सुबह हम करते हैं
प्यार से उन्हें गुड मार्निंग
वो ऐसे घूर के देखते हैं
जैसे जीरो एरर और पांच वार्निंग्स
ऐसा भी नहीं है कि
आई डोंट लाईक यूअर फेस
पर दिल के स्टोरेज में
नो मोर डिस्क स्पेस
घर से जब तुम निकले
पहने के रेशमी गाऊन
जाने कितने दिलों का
हो गया सर्वर शट-डाऊन
Subscribe to:
Posts (Atom)